Wednesday 7 May 2014

परिषद् व् युवा संस्कार शिविर


प्रिय साथी,
        लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी एवं शिक्षा व्यवस्था में फीस वृद्धि  को लेकर पटना (बिहार) से छात्र आंदोलन  की शुरुआत हुई जो एक व्यापक जनआंदोलन बना। उसी दरमियान जे0पी0 ने सम्पूर्ण क्रान्ति का आहवान किया और छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी (छायुसंवा)  को सम्पूर्ण क्रान्ति विचारधारा के वाहक के रूप में बनाया जो लगातार उसी दिशा में काम करती आ रही है। पिछले कई वर्षों से छायुसंवा ‘शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ एवं गुणवत्तायुक्त समान शिक्षा’ के लिए पूरे देश में जनचेतना का कार्यक्रम चलाते आ रही है और समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिये प्रयासरत हैं|
 जैसा की ज्ञात है कि नियमानुसार छायुसंवा कि हर वर्ष परिषद् (जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया जाता है ) आयोजित होती है| परन्तु 30 जून 2012 को हरिहर नाथ शास्त्री भवन,कानपुर में आयोजित व्यापक बैठक में छायुसंवा के संविधान अनुसार रिपोर्ट न मिलने के कारण पुरानी समिति को भंग कर पुनः केंद्रीय संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया गया था,संचालन समिति का कार्यकाल १ वर्ष रखा गया था जिसे बाद की बैठकों कें बढाकर २ वर्ष कर दिया गया| २ वर्ष पूरे होने पर परिषद् का आयोजन १३-१५ जून २०१४ को करजरा,गया(बिहार) में करना सुनिश्चित किया गया है| साथ ही २ दिवसीय राष्ट्रीय युवा संस्कार शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है |
      संपूर्ण क्रांति अवधारणा के तहत हम जिस प्रकार के व्यवस्था परिवर्तन के बारे में सोचते हैं उसमें सामाजिक, आर्थिक बदलाव से ज्यादा महत्वपूर्ण सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव है | दरसल संपूर्ण क्रांति अवधारणा के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्य ही सामाजिक-आर्थिक बदलाव की बुनियाद बनेगें| इस नाते व्यवस्था परिवर्तन के आन्दोलन में जुटने वाले साथियों के मन में सामाजिक-आर्थिक मुद्दों की स्पष्टता के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों की स्पष्टता भी ज़रुरी है|
हमारी अपेक्षा है की आप इस युवा संस्कार शिविर व् परिषद् में ज़रूर शामिल हों और व्यवस्था परिवर्तन के इस अभियान के भागीदार बनें|
धन्यवाद |
परिषद् व् युवा संस्कार शिविर
दिनांक : 13-14-15 जून 2014
स्थान  : करजरा, बोधगया (बिहार)                          
निवेदक

सुशान्त 
                                                         संयोजक – केंद्रीय संचालन समिति 
                                                         छात्र युवा संघर्ष वाहिनी

संपर्क : सुशान्त (09026742261), कुमार दिलीप (09504141047), वरुण ( 09935504812)

No comments:

Post a Comment