Sunday 5 January 2014

आमंत्रण




सम्मानीय श्री मित्र
स्नेह और सम्मान के साथ अभिवादन 
सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया में संलग्न आप सभी युवा मित्र को हम प्रबोधन पर्व का महत्वपूर्ण और निर्णायक साथी मानते हैं। अतः हम सभी युवा मित्र परस्पर मैत्री और अपनत्व के भाव से विकसति हो सके और समाज हितों को ध्यान में रखकर सकारात्मक योगदान दे सके| इस दृष्टी से दिनांक 24, 25, 26 जनवरी 2014 को निवेदिता निलयम युवा अध्ययन केन्द्र, साटोडा, वर्धा एवं गांधी स्मृति दर्शन समिति, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सह-चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें आप सभी विभिन्न युवा संगठनों के साथी-मित्रों से सविनय आग्रह है कि इस शिविर में सहभागी होकर हम सह-चिंतन के आधार पर सामाजिक उद्देश्यों एवं स्वयं की भूमिका को नये आयाम देने के लिए अग्रसर होवें। इस पत्र के साथ शिविर के लिए यह आमंत्रण सविनय प्रस्तुत है। कृपया स्वीकार कर अभिस्विकृति प्रदान करने का कष्ट करें। 
शिविर दिनांक: 24, 25, 26 जनवरी 2014
शिविर स्थान: निवेदिता निलयम युवा अध्ययन केन्द्र, साटोडा, वर्धा, महाराष्ट्र।
 


निवेदक
दिपेन्द्र अविनाष  (गांधी स्मृति दर्शन समिति, नई दिल्ली)
कुमार दिलिप  (छात्र युवा संघर्ष वाहिनी, झारखंड)
मोरेश्वर येवतकर  (सर्वोदय युवा वाहिणी, वर्धा)
सागर कछवा  (निवेदिता निलयम युवा अध्ययन केन्द्र, वर्धा)

No comments:

Post a Comment